अगर सेक्स के दौरान आप चरम आनंद(ऑर्गैज़म) महसूस नहीं करतीं तो आप अबनॉर्मल हैं...यह सोच 100 फीसदी गलत है, मिथ है। कई महिलाएं ऑर्गैज़म तक पहुंचती हैं पर वे खुद उसके बारे में नहीं जानतीं। कई महिलाओं की पेल्विक मसल्स ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट नहीं करती
ं बल्कि अराउज़ल के एक पॉइंट के बाद वे रिलैक्स और संतुष्ट महसूस करने लगती हैं। यानी, अगर सेक्स बहुत बढ़िया नहीं रहा तो पैनिक होने की जरूरत नहीं। आप पूरी तरह से नॉर्मल हैं।
अगर आपकी पार्टनर सेक्स के दौरान किसी तरह की आवाज नहीं करती तो इसका मतलब यह नहीं कि वह सेक्स इंजॉय नहीं कर रही। सेक्स के दौरान कुछ महिलाएं वोकल होती हैं और कुछ शांति से इंजॉय करती हैं। हर बार अपनी सेक्स पार्टनर से आवाज़ की अपेक्षा करना गलत है। इसे ईगो का मुद्दा न बनाएं। कई बार खामोशी ही गोल्डन बन जाती है
अगर आपकी पार्टनर सेक्स के दौरान किसी तरह की आवाज नहीं करती तो इसका मतलब यह नहीं कि वह सेक्स इंजॉय नहीं कर रही। सेक्स के दौरान कुछ महिलाएं वोकल होती हैं और कुछ शांति से इंजॉय करती हैं। हर बार अपनी सेक्स पार्टनर से आवाज़ की अपेक्षा करना गलत है। इसे ईगो का मुद्दा न बनाएं। कई बार खामोशी ही गोल्डन बन जाती है
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.