गुजरात में नवरात्र (गरबा) का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, पूरे संसार में मशहूर है। मैं अपने दल के साथ यूनाइटेड वे ऑफ़ बरोदा में खेलने जाता था। उसी समय मेरे निगाह एक लड़की पर पड़ी। पता नहीं पहली नज़र में ही मुझे उससे प्यार हो गया। एक दम निर्दोष मगर मस्त लड़की दिख रही थी। पहले तो मैंने उसके साथ बात करने की कोशिश की मगर वो भाव ही नहीं दे रही थी। 2-3 चक्कर लगाये तब वो मेरे साथ बात करने लगी। पहले तो मैंने उसे अपने साथ गरबा खेलने के लिए आमंत्रण दिया। उसने स्वीकार किया और मेरे दल में आ गई। दो दिन तो बस ऐसे ही गुजर गए। रात के बारह बजे तक गरबा खेलते, बाद में फ़ूड कोर्ट में खा-पी कर घर चले जाते।
गरबा में मिली गर्लफ्रेंड
Title: गरबा में मिली गर्लफ्रेंड
Author: Suchi sexhaina
Rating 5 of 5 Des:
Author: Suchi sexhaina
Rating 5 of 5 Des:
कैसे हो दोस्तो ! मैं बड़ौदा, गुजरात का रहने वाला हूँ, मेरी उम्र 22 साल है। मैं hottykatha का एक नियमित पाठक हूँ, मैंने आपकी बहुत सी कहानियाँ...
Post a Comment